Namrata Malla: नम्रता मल्ला ने अपने नए वीडियो सॉन्ग `तबला` के प्रोमोशन के लिए बनाई रील, सोशल मीडिया पर लग गई आग
Nov 04, 2022, 11:36 AM IST
Namrata Malla Tabla Song: नम्रता मल्ला भोजपुरी की सबसे हॉट और बिंदास एक्ट्रेस मानी जाती है. हाल ही में नम्रता मल्ला का नया वीडियो एल्बम तबला रिलीज हुआ है जिसमें वह खेसारी लाल यादव के साथ लटके झटके दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो सॉन्ग को आवाज खुद खेसाली लाल यादव ने दी है...और फिमेल वॉयस है शिल्पी राज की. हालांकि यह वीडियो सॉन्ग रिलीज के साथ यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है और मिलियंस में देखा जा चुका है लेकिन फिर भी नम्रता इसके प्रमोशन में जबरदस्त तरीके से जुटी हुई हैं. नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बड़े ही हॉट अंदाज में टॉप और निक्कर में इसपर डांस रील बनाकर शेयर की है...जो काफी वायरल हो रही है.