Bigg Boss -16: बिग बॉस 16 में इस बार आपका मनोरंजन करते नजर आएंगे दुनिया के सबसे छोटे सिंगर, सलमान खान भी हैं इनके फैन
Sep 22, 2022, 14:33 PM IST
World's Smallest Singer Abdu Rozik in Bigg Boss 16: छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो बिग बॉस का सौलहवां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. शो के निर्माता इस सीजन को हिट करने के लिए चर्चित चेहरों को इसमें लाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर Abdu Rozik को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि Abdu Rozik Salman Khan की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई, किसी का जान' में भी दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि अब्दुल रोज एक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और इनको मशहूर सिंगर ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था.