Lulia Vantur Viral Video: सलमान खान की बेस्ट फ्रेंड लूलिया वंतूर की Softy वाले ने कर दी `गजब बेइज्जती`
Aug 21, 2022, 10:43 AM IST
कभी सलमान खान के साथ हर पार्टी और इवेंट्स में साथ दिखने वाली उनकी बेस्ट फ्रेंड लुलिया वंतूर अब सलमान के साथ इतनी दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन माना जाता है कि वह अभी भी सलमान खान की बेस्ट फ्रेंड हैं, हालांकि पहले तो यहां तक अफवाहें उड़ी कि वह सलमान खान की गर्लफ्रेंड हैं और सलमान खान उनके साथ शादी करने वाले हैं. लेकिन पिछले दिनों जब लुलिया वंतूर अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिखी तो साफ हो गया कि वह सलमान की गर्लफ्रेंड नहीं बस केवल उनकी बेस्ट फ्रेंड है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर लुलिया वंतूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें सॉफ्टी वाला उनके साथ बड़े मजेदार ढंग से मजाक करते हुए उन्हें बुरी तरह छका देता है. देखिए शानदार वीडियो.