Ritesh Deshmukh Funny Video: रितेश देशमुख का जवाब सुन उतर गया पत्नी जेनेलिया का मुंह, वीडियो हो गया वायरल
Sep 16, 2022, 20:24 PM IST
Patient Genelia Deshmukh Funny Video: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो जींस बनाकर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अभी एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में जब जेनेलिया ने रितेश से पूछा कि डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम करने के लिए बोला है... स्विट्जरलैंड, पेरिस अमेरिका, लंदन, यूएसए ...आप मुझे कहां लेकर जाओगे तो इस पर रितेश देशमुख ने जो जवाब दिया वह सुनकर जेनेलिया रितेश का मुंह देखती रह गई.