निक्कर वाली लड़की का शिल्पी राज के `सारी से ताड़ी` गाने पर डांस, लोग बोले- आफत है ये तो
Dec 16, 2022, 21:36 PM IST
Dance on Saree Se Tadi: भोजपुरी सिंगर अभिनेता पवन सिंह और सिंगर शिल्पी राज का गाना सारी से ताड़ी लंबे समय बाद भी आर्केस्ट्रा शो में नंबर वन रहता है. इस वीडियो में देखिए कैसे जब एक निक्कर वाली लड़की ऊंचे टॉप में सारी से ताड़ी गाने पर नाची तो देखने वाले बोले- इसने तो आफत मचा दी...