शादी की रस्में पूरी होते ही परिणीति पागल से हुई, Party Lawn में बुरी तरह भागीं
Parineeti Chopra Latest Video After Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में पूरी हो गई हैं. और अब एक बार फिर परिणीति दुल्हन का जोड़ा उतार, रीति रिवाज पूरे कर अपने पुराने अंदाज में लौट आई हैं. देखिये पार्टी लॉन में किसी अपने की एंट्री पर परिणीति छोटी बच्ची की तरह खुशी से पागल होकर कहां भागी जा रही हैं.