Poonam Pandey ने Flaunt किया अपना Pink Look, फैंस बार-बार देख रहे वीडियो
Poonam Pandey Latest Video: अपनें अंतरंगी वीडियो के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने पिंक लुक का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूनम Pink Outfit में अपना Fashion Sense Flaunt कर रही है. पूनम वीडियो में दिखाया है कि वो कैसे शूट के लिए तैयार होती हैं.