सलमान खान बॉलीवुड में करा रहे अपने बॉडीगार्ड के बेटे एंट्री, जानें कौन है ये नौजवान
Dec 24, 2022, 22:20 PM IST
Salman Khan Launching His Bodyguard Son in Bollywood: बॉलीवुड के गलियारों में खबरें गर्म है कि सलमान खान जल्द ही इंडस्ट्री में एक और नया टैलेंट उतारने जा रहे हैं, जिसका नाम अबीर है अब अबीर कौन हैं तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं सलमान खान के चहते बॉडीगार्ड शेरा के बेटे हैं. अबीर का लुक किसी भी बॉलीवुड के हीरो से कम नहीं है. इसका अंदाजा आप उनकी सोशल मीडिया पर डाली गई फोटोज और वीडियो से लगा सकते हैं.