Viral Video: स्टंट करते हुए `स्पाइडर-मैन` के साथ हो गया धोखा, टूट गई हड्डी-पसली
Nov 19, 2022, 15:36 PM IST
Spider-Man Viral Video: कहते हैं नकल भी तभी करनी चाहिए जब अक्ल हो. अब इस वीडियो में ही देखिए, एक शख्स spider-man की पोशाक पहनकर खुद को स्पाइडर-मैन समझने लगा और स्पाइडर मैन की तरह स्टंट करने की कोशिश कर रहा था कि तभी जिस कुर्सी से वह छलांग लगाने जा रहा था वह कुर्सी ही टूट गई और उसके बाद उस शख्स के साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था. वह इतनी बुरी तरह से गिरा कि उसकी हड्डी पसली टूट गई. देखिए यह वीडियो...