`द केरल स्टोरी` की एक्ट्रेस अदा शर्मा एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, चुलबुली मुस्कुराहट देख दिल हार बैठे फैंस
Adaha Sharma Spotted: धर्मांतरण के विषय पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. अदा शर्मा की झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखते हैं. हाल ही में जब अदा शर्मा मुंबई में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो फैंस उन्हें देखकर बेकाबू हो गए. अदा इस मौके पर बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.