तेजस्वी प्रकाश ने कैमरे के सामने किया `जादू`, पलक झपकते ही बदल लिए कपड़े
Dec 23, 2022, 08:18 AM IST
Tejassawi Prakash Viral Video: टीवी एक्टर करण कुंद्रा और मशहूर सीरियल नागिन की अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने लेटस्ट वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कैमरे के सामने जादू करती नजर आ रही हैं. तेजस्वी ने क्या जादू किया है आप इस वीडियो में देखिये.