दशहरा पर उर्फी जावेद बनी रावण, अपनी टी-शर्ट पर लिखी `गंदी बात` को लेकर फिर हुई ट्रोल
Urfi Javed Dussehra Look: उर्फी जावेद कोई भी ऐसा Festival नहीं छोड़ती है जब वो अपने अजीब लुक या ड्रेस से लोगों का ध्यान अपनी और ना खींचे. दशहरे के मौके पर भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया. उर्फी ने एक साथ 10 चश्मे लगाकार अपने आपको रावण के रूप में दिखाया लेकिन उर्फी की टीशर्ट पर जो लिखा है उसे देखने के बाद ट्रोलर्स फिर उर्फी की क्लास लगा रहे हैं.