उर्फी जावेद ने पहना अब तक का सबसे अजीबोगरीब आउटफिट, ट्रोलर बोले- यह क्या चिथड़े लपेट आई हो
Nov 29, 2022, 14:45 PM IST
Urfi Javed New Outfit Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर ट्रॉलर्स के निशाने पर हैं. और हर बार की तरह इस बार भी उनको ट्रोल किए जाने की वजह है उनकी ड्रेस. लेकिन गौर किया जाए तो यह उर्फी जावेद की अब तक की सबसे ज्यादा अजीब आउटफिट है. इसमें यही नजर नहीं आ रहा कि आखिर उर्फी जावेद ने पहना क्या है. और उनकी आउटफिट का कोई ओर छोर नजर नहीं आ रहा है. कहीं पूरा बदन दिख रहा है तो कहीं-कहीं से उन्होंने खुद को ढक रखा है. ऐसा लगता है कि कुछ कपड़े की पट्टियां लपेट ली हैं. उर्फी जावेद इन अजीब कपड़ों में एक रेस्टोरेंट में दाखिल होते हुए नजर आईं. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.