उर्फी जावेद का नया वीडियो देख ट्रोलर्स बोले - ये किसके हाथों से छुपाया है बदन
Nov 28, 2022, 08:44 AM IST
Urfi Javed New Viral Video: तमाम आलोचनाओं के बावजूद उर्फी जावेद अपने रिवीलिंग फैशन सेंस और अतरंगी पोशाक के लिए लगातार चर्चा में रहती हैं. इस बार उर्फी जावेद एक इवेंट में कुछ इस तरह पहुंची कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रोलर उनसे पूछ रहे हैं कि अब यह किसके हाथों से सीना छुपा कर घूम रही हो. दरअसल उर्फी जावेद ने अपने सीने को हाथ जैसी शेप के स्टीकर से ढका है और वह इस अजीब ड्रेस में एक पार्टी में पहुंची थी.