Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद का नया वीडियो वायरल, अपने अंतरंगी अंदाज में फैंस को विश की होली
Urfi Javed Holi Video: फिजाओं में होली की मस्ती है. होली की इस मस्ती को उर्फी जावेद भला कैसे भूल सकती हैं. उर्फी जावेद ने हमेशा की तरह अपने अंतरंगी अंदाज में इस त्योहार पर भी विश किया है. उर्फी जावेद ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए बेहद हॉट आउटफिट में फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं. देखें उर्फी जावेद की होली का वीडियो.