Urfi Javed ने अपने सीने के सामने रखे वाइन ग्लास, Trollers बोले- और कितना करें इंतजार
Nov 22, 2022, 15:45 PM IST
Urfi Javed Latest Video: हमेशा अपने यूनिक फैशन सेंस और अतरंगी Video Reels के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का मशहूर गाना... मेरा दिल यह पुकारे... बज रहा है और ब्रॉलेस उर्फी ने अपने सामने दो वाइन ग्लास रखे हैं. उर्फी जावेद इन वाइन ग्लासों को अपने हाथ में लेती हैं लेकिन उससे पहले ही वीडियो खत्म हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर Urfi Javed ट्रोल हो रही हैं ट्रॉलर और कह रहे हैं कि उर्फी ये गिलास कब हटाओगी.