अपनी बहन उरुसा के आगे कुछ भी नहीं उर्फी जावेद, देखें उरुसा की कातिल अदाएं
Urfi Javed Sister Urusa Javed Belly Dance: उर्फी जावेद भले ही अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए सुर्खियों में रहती हों लेकिन सुंदरता के मामले में वह अपनी बहन उरुसा के सामने कहीं नहीं टिकती है. उरुसा ने अपने इंस्टाग्राम पर बैली डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उरुसा की अदाएं देखते नहीं बन रही हैं.