अजीब फैशन नहीं अपनी अदाओं से दिल जीत लेती है उर्फी जावेद की बहन उरुसा, Watch Viral Video
Urfi Javed Sister Urusa Javed Belly Dance: उर्फी जावेद तो अपने अजीबोगरीब आउटफिट और फैशन के लिए सुर्खियों में रहती है, लेकिन शायद अगर आपको पता नहीं हो तो बता दें कि उर्फी जावेद की बहन उरुसा जावेद अपने डांस मूव्य के लिए पॉपुलर हैं. वह बैली डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर डांस रील्स शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे उरुसा Red Blush Lehenga Choli में कमाल का Belly Dance कर रही हैं.