`द केरल स्टोरी` के बाद `अजमेर 92` और `72 हूरें` पर क्यों छिड़ा विवाद, मुस्लिम संगठनों ने की बैन की मांग
Why Controversy on Ajmer 92 and 72 Hoorain: अपनी कहानी को लेकर विवादों में रहीं 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई है कि ऐसे ही मुद्दों को लेकर दो और फिल्में 'अजमेर 92' और '72 हूरें' की रिलीज को लेकर विवाद शुरू हो गया. मुस्लिम संगठनों और मौलानाओं ने इन दोनों फिल्मों लेकर आरोप लगाया है कि यह मुस्लिम और इस्लाम धर्म को बदनाम करने की साजिश है इसलिए ये फिल्में बैन होनी चाहिए.