जब ` कुंवारे में गंगा नहाइले बानी` गाने पर नाची देसी छोरी, पलक झपकना भूले लोग
Dec 07, 2022, 13:36 PM IST
Bhojpuri Viral Video: भोजपुरी फिल्मों और गानों की शौकीन लोगों को अंकुश राजा और शिल्पी राज का गाना 'एक बार कुंवारे में गंगा नहाइले बानी' तो याद ही होगा और जब इस गाने पर गांव की देसी लड़की ने कमरिया मटकाई और जोर नाची तो वीडियो देख लो पलक झपकना भूल गए. इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ ये वीडियो बहुत देखा जा रहा है.