आज देश में धर्म परायण सरकार, 45 साल बाद अयोध्या पहुंचे डॉ. सुभाष चंद्रा ने कही बड़ी बात
एस्सेल ग्रुप चेयरमैन और पूर्व राज्य सभा सांसद सुभाष चंद्रा अयोध्या पहुंचे. डॉ. चंद्रा बोले, 45 साल बाद मैं यहां आया था और तब मन में पीड़ा थी. आज जब 2024 में यहां आया हूं तो मन में उल्लास है, भावना है. यह सृष्टि है धर्म है कि आज ये सब कुछ मोदीजी के हाथों में होना था