Video: उत्पात की सूचना पर पहुंची पुलिस उल्टे पांव भागी, शराबी ने छत से किया पथराव
Etah Viral Video: एटा में उत्पात की सूचना पर पुहंची पुलिस खुद ही मुश्किल में फंस गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक उत्पात मचा रहा है और जब पुलिस उस युवक को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची तो शराबी युवक ने छत से पुलिस पर ही पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस को जान बचानी मुश्किल पड़ गई. हालांकि बाद में बड़ी मुश्किल से पुलिस ने युवक पर काबू पा ही लिया.