इटावा महोत्सव: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी सुरों से बांधा समां
Jan 06, 2023, 11:47 AM IST
Etawah Mahotsav: उत्तर प्रदेश के इटावा महोत्सव में देश के कई बड़े कलाकार अपने हुनर दिखाने पहुंचे हैं. इसी कड़ी में बीती शाम मशहूर लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी नेअपनी पर्फोमेंस दी और लोगों को मोहित कर दिया. आप भी लीजिए मालिनी अवस्थी के शुरू का आनंद.