Chhattisgarh IED Blast: आज पैतृक गांव में होगा शहीद का अंतिम संस्कार, CRPF में ASI पद पर तैनात थे गिरीश बाबू
Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में इटावा के CRPF जवान गिरीश बाबू शहीद हो गए हैं. शनिवार को देर रात शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसे पैतृक गांव लाया गया. जहां शहीद का अंतिम दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. देर रात इटावा डीएम-एसएसपी समेत कई आला अधिकारी भी शहीद के घर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी. जानकारी के मुताबिक, गिरीश बाबू 16 फरवरी को छुट्टी पर घर आने वाले थे.