Video: साले को मारकर लाश घसीटता ले गया जीजा, खौफनाक वीडियो देख दिल दहल जाएगा
Video: इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार को खौफनाक नजारा देखने को मिला. दिनदहाड़े जीजा ने साले की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को घसीटते हुए सड़क पर ले गया. बीच सड़क पर साले का शव रख दिया. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसे देखकर कोई भी दहल जाएगा. इससे पहले दोनों ने साथ नाश्ता किया था और चाय पी थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी जीजा ने साले के पेट में पहले 8 बार चाकू घोंपा. फिर उसका गला रेत दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आप भी ये सीसीटीवी फुटेज देखें