Viral Video: कोरोना वैक्सीन से डरकर छिप गई बुजर्ग महिला, देखिए फिर क्या हुआ
Jun 03, 2021, 18:27 PM IST
इटावा में वैक्सीन की जागरूकता के लिए ग्रामीण इलाके में पहुंची सदर विधायक सरिता भदौरिया की टीका लगवाने की अपील पर ग्रामीण बुजुर्ग महिला घर मे टंकी के पीछे छिप गई. महिला ने विधायक से कहा "हम नहीं लगवाई टीका बुखार आ जाई और हम मर जाई" बहुत समझाने के बाद भी महिला टीका लगवाने को राजी नहीं हुई.