संभल: बाबड़ी कुएं की खुदाई पांचवे दिन भी जारी, ASI की टीम पहुंची
नीरज गौड़/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में खुदाई के दौरान मिली लगभग 150 साल पुरानी बावड़ी की पाचवें दिन भी खुदाई जारी है. आज एएसआई की टीम भी पहुंच गई है. 30 से ज्यादा मजदूर खुदाई कर रहे हैं. संभल में 13 दिसंबर को लगभग 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर के फिर से खुलने के बाद यह खुदाई की जा रही है.