Viral Video: करोड़ों की बियर पर चला बुलडोजर, मन मसोसकर रह गए देखने वाले
Bulldozer on Beer Worth Crore of Rupees: भोपाल में आबकारी विभाग ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये की बियर पर बुलडोजर चला कर उसे नष्ट कर दिया. जानकारी के मुताबिक बियर की 6 हजार से ज्याता पेटियों को इसलिए नष्ट किया गया क्योंकि वो 6 महीने के अंदर बेची नहीं जा सकी थीं.