दिमाग चकरा गया! कुत्ते ने आदमी को डूबने से बचाया या आदमी ने कुत्ते को
Apr 16, 2023, 22:18 PM IST
Dog Viral Video : कुत्ते वफादार ही नहीं होते, समझदार भी होते हैं. ऐसा ही एक रोमांचक वीडियो में देखने को मिला है, जिसमें कुत्ते ने सर्फिंग के दौरान समंदर की ऊंची उठती लहरों के बीच स्लेट में बैलेंस बनाकर रखा. इससे कुत्ते और इंसान दोनों को ही सहारा मिला औऱ वो किनारे पर सुरक्षित पहुंच गए.