यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी से Zee मीडिया ने की Exclusive बातचीत, कही ये बड़ी बात
Apr 30, 2023, 11:54 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड है. ऐसे में आज इस 100 वा एपिसोड मन की बात का पूरे देश और खासतौर पर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में और मदरसों में भी सुनाया,इस दौरान
मन की बात के 100 एपिसोड को मदरसों में दिखाए जाने पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी से Zee मीडिया ने की Exclusive बातचीत की आइयें जानते है क्या बोले दानिश आजाद अंसारी...