Exclusive Video Before Kanpur Clash: कानपुर में हिंसा से पहले आरोपी हयात जफर हाश्मी ने की थी मीटिंग, पहले से थी उपद्रव की तैयारी
Jun 05, 2022, 21:07 PM IST
ऐसे कई तथ्य और तस्वीरें सामने आ रहे हैं जो यह साबित करने के लिए काफी हैं कि कानपुर में बीते शुक्रवार को हुआ बवाल अचानक नहीं हुआ था, इसके लिए पूर्व नियोजित साजिश थी. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कानपुर बवाल का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी एक बैठक को संबोधित कर रहा है. यह वीडियो तीन जून का बताया जा रहा है. तीन जून को हुई इस मीटिंग में धार्मिक नारे लगे थे और बंदी को लेकर रणनीति बनाई गई थी.