Unnao Explosion Video: तेज धमाके के साथ मकान में ब्लास्ट, पटाखा बनाते वक्त उड़े परखच्चे
Unnao Explosion Video: उन्नाव के 12 सागर थाना क्षेत्र के करनईपुर में आतिशबाजी बनाते वक्त बड़ा विस्फोट हो गया है जिसमें पूरा मकान ढह गया और दो लोगों घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घर में ही भारी तादात में अतिशबाजी का सामान जमा था. विस्फोट इतना भयंकर था कि दोनो लोग आग में झूलस गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया.