Watch Video: बड़े भाई की साली से लगा लिया दिल, हांथ में हांथ पकड़े प्यार का हुआ खौफनाक अंत
Dec 06, 2022, 02:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सनसनीखेज मामला सामने आया है. रायबरेली में अवैध संबंधों का परिणाम मौत के तौर पर सामने आया है. यहां बड़े भाई की 3 बच्चों की साली से अवैध संबंधों में रहे अविवाहित युवक ने एक ही रस्सी से लटक कर जान दे दी है. मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके के मझिगवां गांव का है. आपको बता दें कि मझिगवां गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार अपने बड़े भाई की साली का साथ प्रेम संबंध बनाए था. बड़े भाई की साली 3 बच्चों की मां है. जानकारी के मुताबिक साली का पति बाहर रह कर मजदूरी करता है.आपको बता दें कि दोनों के प्रेम संबंधों से सामाजिक बदनामी होने लगी तो दोनो के मिलने पर पाबंदी लग गई. पाबंदी लगने से छुब्ध दोनों साली जीजा ने गांव के पास बन्द पड़े भट्ठा के पास पेड़ से लटक गए. दोनों ने एक ही रस्सी से लटके पाए गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.