Funny Viral Video: दूल्हे ने खिलाया रसगुल्ला पर भड़की दुल्हन ने किया बवाल
Bride and Groom Video Viral: कहते हैं जोड़ियां आसमानों में यानी ऊपर वाला बनाता है. लेकिन क्या ऐसी जोड़ी...कुछ इस तरह के कमेंट के साथ...ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखिये जब दूल्हे ने बड़े प्यार से दुल्हन को सफेद रसगुल्ला खिलाने की कोशिश की तो दुल्हन काला दूल्हा देखकर बुरी तरह से भड़क गई.