फैजाबाद में केमिस्ट्री से MSC से युवक बेच रहा पानी पुरी, युवाओं से कही बड़ी बात -देखें ViDEO
Nov 17, 2022, 11:54 AM IST
ये भइया केमिस्ट्री से एमएससी (Chemistry Msc) कर चुके हैं और बाजार में सड़क किनारे पानी के बताशे बेच रहे हैं. उसने फैजाबाद (Faizabad) के राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी (RML University) से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उसने video में मन की बात कह दी.