Bijnor Special 26: बैंक कर्मी के घर फेल हुआ मिशन `स्पेशल 26`, अपने ही बिछाए जाल में फंस गई फर्जी CBI
Oct 18, 2022, 19:09 PM IST
Bijnor Special 26: बिजनौर के धामपुर में सहकारी बैंक मैनेजर के घर पर चार लोग खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर घुस गए. अंदर आने के बाद वो मैनेजर से सवाल जवाब करने लगे. मैनेजर को शक तो उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी. पुलिस को आता देख 2 लोग फरार हो गए जबकि 2 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बेरोजगारी से परेशान थे और सूट-बूट पहनकर चोरी की घटना को अंजाम देकर अपना खर्चा निकालने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे थे.