Varanasi: BHU अस्पताल में `मुन्ना भाई` कर रहे थे इलाज, पुलिस का छापा
Jan 24, 2023, 13:19 PM IST
Varanasi: BHU अस्पताल में फर्जी डॉक्टरों के रैकेट का खुलासा हुआ है. MBBS डॉक्टर इंटर्न को 6000 रुपए महीना देकर अपनी जगह पर ड्यूटी कराते पकड़े गए हैं. एक इंटर्न 12वीं पास करके यहां गंभीर रोगियों का ईलाज कर रहा था.