Srinagar: श्रीनगर से नकली PMO अधिकारी गिरफ्तार, फुल प्रोटोकॉल के साथ कश्मीर में कर रहा था मौज
Fake PMO Officer Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर से गुजरात के जालसाज किरण भाई पटेल को गिरफ्तार किया है. किरण भाई पटले खुद को पीएमओ में एडिशनल डायरेक्टर बताकर कश्मीर में फुल प्रोटोकॉल के साथ मजे कर रहा था. बताया जा रहा है कि उसने श्रीनगर में कई अधिकारी के साथ बैठक भी की थीं.