Shahnaz Akhtar program in ratlam : भजन गायिका शहनाज अख्तर की प्रस्तुति, झूमते नाचते झूम उठे लोग
Jun 11, 2023, 12:18 PM IST
चुनावी से पहले अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए अब राजनीतिक दलों के नेता जनता का रुझान अपनी और आकर्षित करने के लिए अलग अलग आयोजन कार्यक्रम करने जुट गए है रतलाम में कांग्रेस नेता ,प्रदेश कोंग्रेस महासचिव प्रभु राठौर ने एक भजन संध्या का आयोजन किया ,जिसमे प्रसिद्ध व चर्चित गायिका शहनाज अख्तर ने भजन गाये, गायिका शहनाज अख्तर के भजनों की धुन पर लोग देर रात तक नाचे झूमे, इस भजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग धानमंडी चौराहै पर शामिल हुए.