नहीं रहे मशहूर Actor और Director सतीश कौशिक, दोस्त Anupam Kher ने दी श्रद्धांजलि
satish kaushik death : सबको हंसाने वाला आज सबको रुला के चला गया.अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया. बता दें उनके दोस्त और सहकर्मी अनुपम खेर ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की. दरअसल सतीश कौशिक को दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम में उनका निधन हो गया. ऐसे में एक्टर के तमाम चाहने वाले उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.