Bareilly News: फराह ने जानकी बनकर राम से रचाई शादी, हिंदू रीति-रिवाज से पुलिस की मौजूदगी में हुए सात फेरे
Bareilly News: बरेली में फराह नाम की युवती राम के प्यार में जानकी बन गई. वह मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू बन गई और अयोध्या धाम मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में राम के साथ सात फेरे लिए. फराह और राम को स्कूल में पढ़ते हुए एक-दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद फराह ने राम के प्यार की खातिर हिंदू धर्म अपना लिया.