Farmani Naaz Ka Video:`हर हर शंभू` गाने के बाद फरमानी नाज का कृष्ण जन्माष्टमी भजन हो रहा वायरल
Aug 04, 2022, 10:45 AM IST
Farmani Naaz Ka Video: सावन के महीने में हर तरफ हर हर शंभू गाने को गाकर फरमानी नाज (Farmani Naaz ) पूरे देश में फेमस हो गईं है. उनका यह गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, अब उनके द्वारा गाया गया कृष्ण जन्माष्टमी भजन 'श्यामा आन बसों वृन्दावन में मेरी उम्र बीत गई गोकुल में' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस भजन को फरमानी नाज गाते हुए नजर आ रही हैं.