Baghpat Video: टोल प्लाजा पर बेरियर देख भड़के किसान नेता, तोड़फोड़ कर कर्मचारियों की कर दी पिटाई
Baghpat Video: बागपत में भाकियू इंडिया के नेताओं और कार्यकर्ताओं की दबंगई देखने को मिला. यहां बली गांव में किसान सम्मेलन से वापस लौट रहे किसान नेताओं ने बालैनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि किसान सम्मेलन से लौट रहे किसान नेता टोल प्लाजा पर बेरियर देख आग बबूला हो गए. जिसके बाद बेरियर तोड़ दी फिर गाड़ियां रुकते ही किसान नेताओं ने अभद्रता शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट भी की गई. टोल मैनेजर का कहना है कि पिछले एक साल से टोल से किसान नेताओं को बिना टोल दिए ही निकाला जाता है, लेकिन इन्होंने बिना कुछ बताए टोलकर्मियो के साथ मारपीट की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वीडियो देखें