Train Accident Video: चलती ट्रेन में धुआं उठता देख पहुंची पुलिस, पकड़ी गई किसान नेताओं की कारस्तानी
Kanpur Viral Video: मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस के एक कोच में धुआं उठने पर ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर रोकी गई. रेलवे के लोग जब अंदर गए तो कुछ किसान नेता कागज़ जलाकर ताप रहे थे. हालांकि सभी किसान नेताओं को बाद में चेतवानी देकर छोड़ दिया गया.