Farmers Protest 2024: क्या होता है MSP?,जानें सरकार कैसे तय करती है इसे? जिसके लिए अड़े हैं किसान
पूजा सिंह Wed, 14 Feb 2024-3:55 pm,
Farmers Protest 2024: पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के हजारों किसान दोबारा दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर को सीज कर दिया गया है और आने-जाने वाली हर एक गाड़ी की जांच की जा रही है. वहीं, पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दिए गए हैं और कुछ जगहों पर इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है. इन आंदोलनों में बार-बार msp का जिक्र होता है. कुछ लोगों के दिमाग में ये सवाल भी आ रहा है कि आखिर MSP है क्या और इसे सरकार कैसे तय करती है? जिसके लिए अन्नदाता खेत छोड़ सड़क पर हैं. रिपोर्ट देखें.