Aligarh: तालाब से निकलकर खेत में पहुंचा मगरमच्छ, जबड़ा देख उड़ गए किसान के होश: Watch Video
Jul 06, 2023, 16:18 PM IST
Aligarh Video: अलीगढ़ के गांव पिंपरी में तालाब से एक मगरमच्छ निकल कर खेत में पहुंच गया. खेत में काम कर रहे किसान ने जैस ही विशाल मगरमच्छ को देखा,तो उसके होश उड़ गए. किसान ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और अपने साथ ले गई. Watch Video