Kisan FPO Scheme: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही 15 लाख रुपए

Nov 17, 2022, 16:04 PM IST

Government Loan Scheme for PM Kisan Yojana Beneficiaries: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने एक और कल्याणकारी योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है Kisan FPO Scheme. इस योजना के तहत नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को 15 लाख रुपए तक मुहैया कराए जाते हैं. किसान FPO स्कीम का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होती है. किसान FPO बनाने से किसानों को कई सेवाएं सस्ती मिलती हैं. बिचौलियों का काम खत्म हो जाता है. किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर दाम मिलता है. इससे किसानों को खेती के लिए उपकरण, बीज और दवा आदि आसानी से उपलब्ध होते हैं. Kisan FPO Scheme का लाभ केवल पीएम किसान योजना के लाभार्थी ही उठा सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link