Mainpuri : महापंचायत में किसानों ने SDM को बनाया बंधक
Jan 20, 2023, 14:45 PM IST
Mainpuri BKU Bhanugut Maha Panchayat: मैनपुरी के किशनी तहसील परिसर में भाकियू भानुगुट की महापंचायत में किसानों ने एसडीएम को बंधक बना लिया. भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किसानों ने एसडीएम को करीब दो घंटे तक वहां से जाने नहीं दिया. किसानों का अड़ियल रुख देख इस दौरान एसडीएम भी काफी सहमे हुए नजर आए.