Farmer Protest 2024: जाम ही जाम...आम जन परेशान, देखिए कैसे हैं राजधानी की सीमाओं के हालात?
Farmer Protest 2024: देश की राजधानी दिल्ली को हरियाणा के सोनिपत से जोड़ने वाला जो सिंघु बॉर्डर है वो इन दिनों अमेरिका और मैक्सिको की सरहद जैसा नजर आ रहा है. वहां कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं है, जैसी अमेरिका और मैक्सिको के दीवार की देखी थी. यानि दीवार को फांद कर लोग आवाजाही की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि आज दफ्तर और फैक्ट्रियों में काम करने वालों के लिए आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है. किस तरह के हालात हैं रिपोर्ट में देखिए