Farmers Protest: किसानों का दिल्ली कूच, तीन साल बाद सड़कों पर फिर उमड़ेगा सैलाब
आंदोलनरत किसानों को रोकने के लिए सड़क पर कील-कांटे बिछे, क्रेन लगाई गईं हैं.पंजाब-हरियाणा से किसानों का दिल्ली मार्च 13 फरवरी को है.रास्तों पर लगाए गए बड़े बैरीकेड. यूपी के बॉर्डर पर भी किसानों को रोकने की तैयारी. एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत कई मांगें